संवाददाता सुनील तिवारी
कानपुर लगातार मौसम में बदलाव के चलते कई जिलों में अलर्ट जारी हुआ है, वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की संभावना है। मध्यम बारिश भी हो सकती है ।
आईएमडी ने 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें कानपुर नगर और कानपुर देहात भी शामिल है इसके साथ 36 जिलों के लिए हेलो अलर्ट जारी किया गया है। जो इस समय जारी है। कानपुर में इस समय झमाझम बारिश हो रही है। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही है। यह अलर्ट 13:55 तक के लिए जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। आकाशीय बिजली गिरने के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। वहीं नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर के मुख्य मार्गों में भी जल भराव देखने को मिलता है, बड़े बड़े दावे करने वाला नगर निगम विभाग के भ्रष्टाचार का उजागर शहर में बारिश के दौरान खुलासा हुआ है।