गौ हत्या कर रहे तस्कर चढ़े पुलिस के हाथे

Date:

संवाददाता सुनील तिवारी
कानपुर नरवल थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की सूचना पर गोवंश काट रहे एक तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा था, लेकिन भागने की कोशिश में आरोपी के पैर में पुलिस की तरफ से गोली चलाई गई जो कि आरोपी के पैर में लगी, वहीं पुलिस की धड़पकड़ से उसके दो साथी फरार हो गए।पूरनपुर गांव में पुलिस ने गोवंश काट रहे एक तस्कर जावेद को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्रामीणों की सूचना पर की गई।

रात में गोवंश काटने की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान, आरोपी ने भागने की कोशिश की, जिससे पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी जावेद के पैर में गोली लगी। एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि जावेद अपने दो अन्य साथियों के साथ गोवंश को काट रहा था। तभी गांव के एक व्यक्ति द्वारा आपत्ति जताई गई और उसने शोर मचाया, शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके स्थल पर पहुंची, तभी तत्काल पुलिस को सूचना दी गई कि यहां गौ वंश हत्या की जा रही है,जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस को देखते ही दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि जावेद को पकड़ लिया गया।

पुलिस जावेद को घटनास्थल का निरीक्षण कराने के लिए ले जा रही थी, तभी उसने दोबारा भागने का प्रयास किया, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है, और इस मामले से जुड़े आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को पकड़ कर उचित कार्यवाही की जाएगी। पूर्वी एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के अनुसार गांव के अर्जुन नाम के व्यक्ति ने गौ हत्या करने वालो को देखा जिस पर उसने क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन को जानकारी दी, पुलिस ने तत्काल मामले पर आरोपियों पर उचित कार्यवाही की और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

100% LikesVS
0% Dislikes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंबेडकरनगर में गांधी-शास्त्री जयंती पर कार्यक्रम आयोजित 

ब्यूरो चीफ श्रीकीर्ति उपाध्याय अंबेडकरनगर: जिलाधिकारी ने चरखा चलाया, एसपी...

थाना प्रभारी के आगमन पर एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अंकित रस्तोगी ने किया स्वागत

ब्यूरो चीफ मोहम्मद हिफजान किरतपुर थाना प्रभारी के आगमन...